वार्ड नम्बर 72 में निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने विभिन्न सोसाइटीज व संस्थाओं में किया झंडोत्तोलन

वार्ड नम्बर 72 में निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने विभिन्न सोसाइटीज व संस्थाओं में किया झंडोत्तोलन

# मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, लिया आशीर्वाद और सबों के लिए मांगा सुख-शांति
राजनैतिक दुनिया
गाजियाबाद। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 72 कौशांबी के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे। वैशाली सेक्टर 1 ज्योति वर्मा और नरेंद्र वर्मा द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम, हॉट वाला सेक्टर वन 345 के सामने वाला पार्क में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, सेक्टर 1 वैशाली साउथ वाला पार्क में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, वैशाली सेक्टर 5 विशेष नागर द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, बद्रीनाथ पार्क सेक्टर 1 में उत्तराखंड समाज द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम, कौशांबी जयपुरिया आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, कौशांबी एबी ब्लॉक द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम, सेक्टर 1 कामना गुरुद्वारे के सामने दलबीर नेगी और एस पी सिंह द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, सेक्टर एक कामना राधा कृष्ण पार्क में विमला भट्ट, मनीष दुबे, सुरेंद्र रावत तथा रेनबो स्कूल की प्रबंधक किरण राणा द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम, बुध विहार वार्ड के सचिव विनोद कुमार द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बारी बारी से शिरकत करके झंडोत्तोलन किया और आयोजकों के बीच रहकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पार्षद गोयल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही पिछले साढ़े 8 वर्षों के केंद्र सरकार के विकास कार्यों और पिछले साढ़े 5 वर्षों में उत्तरप्रदेश सरकार के विकास कार्यों से इस वार्ड में गत 5 वर्षों में हुए सभी विकास कार्य की भी बारी बारी से चर्चा की गई और बताया गया कि यदि आगे भी आपलोग हमें व हमारी पार्टी को मौका देंगे, तो विश्वास रखिए, विकास का पहिया कभी थमेगा नहीं। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह, सुभाष शर्मा, ज्योति वर्मा, नरेंद्र वर्मा, पी के तुली, प्रदीप सिसोदिया, शोभा रानी बरनवाल, एस आर सिंह, नवीन उप्पल, पूजा मेहरा, रेनू मल्होत्रा, बी एस चौहान, मंगल सिंह, देव सिंह, मनोज,, डॉक्टर रमन, देवेंद्र भार्गव, एस के गोयल सहित विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

वहीं, आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कौशांबी अन्नपूर्णा टावर और हिमगिरी टावर पर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने मां शारदे की वंदना कर आशीर्वाद लिया और लोगों के सुख-शांति की कामना की। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी जनता सुखी नहीं रहेगी, तबतक हमलोग सुखी कैसे रह सकते हैं। हमने अपना जीवन समाजसेवा और पार्टी सेवा में लगा दिया है ताकि आपलोगों को खुशहाल रख सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संस्मरण श्रद्धांजलि: नाती की स्मृतियों में नाना की सुमधुर यादें

लूट गई बेटियों की आबरू भरे बाजार, कहाँ गए जो कहते थे मैं भी चौकीदार!

पूर्वी भारत के युवा उद्यमियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उद्यमी स्व. अजय कुमार सिंह