13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए बहराइच, उत्तरप्रदेश के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह

# 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ईसीआई के 'सर्वश्रेष्ठ चुनावी अभ्यास पुरस्कार 2022' से
बहराइच, यूपी के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मौके पर उपस्थित आयोग के अधिकारीगण।

कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
 नई दिल्ली। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ईसीआई के 'सर्वश्रेष्ठ चुनावी अभ्यास पुरस्कार 2022' से बहराइच, यूपी के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर आयोग के शीर्ष अधिकारीगण भी उनके साथ उपस्थित रहे। बता दें कि 
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यूपी के जिला मजिस्ट्रेट, बहराइच डॉ दिनेश चंद्र सिंह को 'बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022' के लिए पिछले दिनों ही चुना था। इसलिए गत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मानेकशॉ सेंटर सभागार, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया गया। 
डीएम डॉ सिंह को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य लोगों व मीडिया कर्मियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की।

बता दें कि आयोग के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को शिवानंद सुर्वे, एसपी, चुराचंदपुर, सुरक्षा प्रबंधन, मणिपुर; डॉ. दिनेश चंद्र, डीईओ बहराइच, चुनाव प्रबंधन, उत्तर प्रदेश; डॉ. राजेश देशमुख, डीईओ एवं कलेक्टर, पुणे, मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन, भागीदारी और अभिनव उपाय, महाराष्ट्र; पंकज राय, जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी), बिलासपुर, मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी और अभिनव उपाय, हिमाचल प्रदेश; डॉ निपुण जिंदल, डीईओ कांगड़ा, आईटी पहल, हिमाचल प्रदेश; थोकचोम किरणकुमार डीईओ, इंफाल वेस्ट, इनोवेटिव मेज़र्स, मणिपुर और गुरप्रीत खैरा, डीईओ, अमृतसर, सुगम चुनाव, पंजाब महामहिम राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया गया।
वहीं, विशेष पुरस्कार प्रवीण वोल्वोटकर, संयुक्त निदेशक आईटी/सहायक श्रम आयुक्त और राज्य नोडल अधिकारी, विशेष पुरस्कार, आईटी पहल, गोवा; नरसिम्हा एन. कोमार, आईपीएस एडीएल, पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, सुरक्षा प्रबंधन, गुजरात और  मस्तू दास, सहायक सीईओ, ईवीएम-वीवीपैट, उत्तराखंड को उन्हीं के हाथों से प्रदान किया गया। 
वहीं, सरकार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विभाग/एजेंसी/पीएसयू में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, इंफाल, सर्वश्रेष्ठ सरकार विभाग, मणिपुर को, 
सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार पाने वालों में मनीष गर्ग, आईएएस, सीईओ-सह-प्रमुख सचिव (चुनाव), हिमाचल प्रदेश,  मतदाताओं की शिक्षा और चुनावी भागीदारी को और
राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए समाचार सेवा प्रभाग, ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली को उन्हीं के हाथों प्रदान किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संस्मरण श्रद्धांजलि: नाती की स्मृतियों में नाना की सुमधुर यादें

लूट गई बेटियों की आबरू भरे बाजार, कहाँ गए जो कहते थे मैं भी चौकीदार!

पूर्वी भारत के युवा उद्यमियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उद्यमी स्व. अजय कुमार सिंह