भोजपुरी सिनेस्टार व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने "काल-प्रेरणा" पुस्तक की सराहना की

भोजपुरी सिनेस्टार व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने "काल-प्रेरणा" पुस्तक की सराहना की

# कहा- इस पुस्तक का शीर्षक हमें आकर्षित करते हैं और विषय-वस्तु शुरू से अंत तक पढ़ते रहने को करते हैं अभिप्रेरित

@ कमलेश पांडेय/नई दिल्ली

 लोकप्रिय भोजपुरी सिनेस्टार और उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने आईएएस अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह द्वारा लिखित व वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पांडेय द्वारा संपादित प्रेरणादायक पुस्तक "काल-प्रेरणा" का अद्योपरांत अवलोकन किया। उन्होंने कालजयी रचना काल प्रेरणा के शीर्षक और विषय वस्तु की काफी सराहना की। 

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कार्यशैली उन्हें शुरू से ही पसंद है। उनकी राष्ट्रवादी सोच और जनहितकारी कार्यों को देखकर मुझे भी जनसेवा की प्रेरणा मिली। उन्होंने आगे बताया कि वह समय की प्रेरणा ही है, जिसने मुझे बीजेपी की नीतियों, उसमें आस्थावान नेताओं-कार्यकर्ताओं से जोड़कर इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि नर हो न बली, समय होत बलवान की कहावत हमें सदैव याद रखनी चाहिए और समाज सेवा-राष्ट्र सेवा के पथ पर खुद को न्यौछावर कर देना चाहिए। 

बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे न केवल एक संवेदनशील अधिकारी हैं, बल्कि एक जागरूक समाजसेवी के गुण से भी समाविष्ट हैं। इसका फायदा लोगों को मिलता है। लेखन के क्षेत्र में उन्होंने जो नई प्रेरणा दी है, उससे पढ़े-लिखे लोगों को सीखना चाहिए और अपने अनुभव से समाज को समृद्ध करने की हर सम्भव पहल करनी चाहिए, ताकि हमारा देश दुनिया भर में ऐसा मजबूत हो कि कोई आंख दिखा ने की जुर्रत नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि श्री सिंह की लेखनी इसी तरह चलती रहे और देश-प्रदेश आलोकित होता रहे, यही हमारी शुभकामना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संस्मरण श्रद्धांजलि: नाती की स्मृतियों में नाना की सुमधुर यादें

पूर्वी भारत के युवा उद्यमियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उद्यमी स्व. अजय कुमार सिंह

लूट गई बेटियों की आबरू भरे बाजार, कहाँ गए जो कहते थे मैं भी चौकीदार!