प्रेरक और प्रासंगिक कालजयी कृति है काल-प्रेरणा: रवि किशन शुक्ला

प्रेरक और प्रासंगिक कालजयी कृति है काल-प्रेरणा: रवि किशन शुक्ला

कमलेश पांडेय/वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने आईएएस अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा लिखित और वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार कमलेश पांडेय द्वारा संपादित कालजयी रचना "काल प्रेरणा" की तारीफ की है। 

यूपी के बहराइच जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह को भेजे हुए संदेश पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रिय डॉ दिनेश जी, अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज के दौर में आपके जैसे लोकसेवक अपनी अतुलनीय सेवा भावना से प्रान्त और राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। आपके द्वारा प्रदत्त कृति आपके व्यक्तित्व के अनुरूप प्रेरक और प्रासंगिक है। यह पुस्तक देवतुल्य भारतीय नागरिकों की मनोस्थिति को स्पष्ट रूप से, विशेष तौर पर विश्व महामारी के संदर्भ में व्याख्यायित करती है। आदरणीय पूज्य योगी जी ने जिस रूप में संकट की इस घड़ी में प्रदेश वासियों की सेवा की है, वह निश्चित रूप से वर्णनातीत है। मित्रवर, ईश्वर आपको ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनायें, जिससे आप अपने गौरवपूर्ण कार्यों को अत्यधिक प्रभावी रूप से सम्पादित कर सकें। 

उन्होंने आगे लिखा है कि मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा। इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ। परम पिता परमेश्वर हम सभी को समाज के उत्थान में कार्य करने हेतु समर्थ बनाएँ। इस हेतु प्रभु से बारम्बार प्रार्थना करता हूँ। सधन्यवाद।

फोटोकैप्शन:- कालजयी कृति "काल-प्रेरणा" के साथ गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के लोकसभा सांसद और प्रख्यात अभिनेता रवि किशन शुक्ला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संस्मरण श्रद्धांजलि: नाती की स्मृतियों में नाना की सुमधुर यादें

पूर्वी भारत के युवा उद्यमियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उद्यमी स्व. अजय कुमार सिंह

लूट गई बेटियों की आबरू भरे बाजार, कहाँ गए जो कहते थे मैं भी चौकीदार!